देश के कई हिस्सों में बारिश से गंभीर हालात
गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़, 2700 लोगों को सुरक्षित निकाला
अक्षरविश्व न्यूज . नईदिल्ली देश के कई हिस्सों में बारिश से गंभीर हालात हैं। भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार 27 जुलाई को 17 राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात के भी कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
2700 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 2200 लोग नवसारी और 500 लोग तापी जिले के हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश से यमुनोत्री धाम के दोनों गर्मकुंडों में मलबा भर गया है। मंदिर का ऑफिस, रसोई टूट गई है, मंदिर तक जाने वाला पैदल पुल भी बह गया है।