बालिकाओं को संतुलित आहार से शरीर को स्वस्थ रखने की सलाह

By AV NEWS

उज्जैन। प्रशांति प्रबंध संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय एनसीसी कैंप के दौरान संस्थान की सखी-महिला सशक्तिकरण इकाई द्वारा कैंप में शामिल बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. जया मिश्रा थी।

डॉ. मिश्रा ने श्रोताओं को रेनबो डाईट (संतुलित आहार) से अपने शरीर को स्वस्थ रखने की सलाह दी व इनके साथ साथ उन्होंने जीवन के हर आयाम में अपने आप को स्वीकारने की बात भी कही। डॉ. मिश्रा ने अनेक प्रकार के मोटिवेशन कोट्स से भी बालिकाओं का उत्साह बढाया।

कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष एलएल गुप्ता, उपाध्यक्ष सीए अवनीश गुप्ता, निदेशक डॉ. सुयश झवर, राजेश अहलावत, ले. प्रमीत बदेका ने सभी कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आभार प्राचार्य डॉ. आस्था नागर ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की संयोजिका निवेदिता ठाकुर रही।

Share This Article