बाल हनुमान भक्त मंडल ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की सेवा प्रारंभ की

हनुमान जी आस व स्वास दोनों के देवता हैं, जल्द दिलाएंगे निजात

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल द्वारा मंगलवार को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जरूरतमंदों के लिए समर्पित की गई। नियत दिवस के लिए मरीज के उपयोगार्थ ये मशीन मुहैया कराई जाएगी।

राम कथा व्यास पं. सुलभ शांतु गुरु के अनुसार वर्तमान परिदृश्य में हमें यह समझना होगा कि आज समस्या संसाधनों से कई बड़ी है और केवल सरकार के सहारे उससे पार नहीं पाया जा सकता। हम सब को आगे आना होगा और थोड़ा थोड़ा सहयोग अपनी क्षमता अपनी योग्यता अपनी शक्ति के द्वारा समाज में सहयोग करना होगा। इसीलिए हमने अपनी ओर से एक छोटा सा प्रयास अपने शहर के लिए किया है कि किसी की सांस लडख़ड़ाए ना टूटे ना। यदि आगे और किसी भी संसाधन की जरूरत पड़ेगी तो बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल इसके लिए प्रतिबद्ध है। सेवा के इस अभियान में भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, प्रहलाद दाढ़, बंटी भदौरिया, प्रवीण ठाकुर, महेश पंडित, अंकित चौपड़ा, अभिषेक जैन (खली वाला), श्रीधर माहेश्वरी आदि का सहयोग रहा।

advertisement

Related Articles

close