बिजली कंपनी ने शुरू किया सुधार कार्य

शहर की इन कॉलोनियों में कब-कहां बन्द रहेगी बिजली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली फीडरों का आवश्यक रख रखाव व सुधार कार्य शुरू किया है। इसके अंतर्गत कई वितरण ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस किया जाएगा। ताकि फाल्ट व ट्रिपिंग की समस्या को कम किया जा सके।
पश्चिम शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश कुमार होरोड ने बताया कि पुराने शहर के कई फीडर क्षेत्रों में विद्युत वितरण व्यवस्था के लिए मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ चोबीसों घंटे बिजली मिले।इस दौरान मेंटेनेंस टीम के हर कर्मचारी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।
ट्रिपिंग व फाल्ट की समस्या से जल्द मिलेगी मुक्ति
मेंटेनेंस के दौरान ट्रांसफार्मरों और वितरण लाईनों का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके साथ ही जिन ट्रांसफार्मर पर बेल या पेड़ों की टहनियां आ गई हैं, उन्हें भी हटाया जा रहा है। वहीं लोड चेक किया जा रहा है।
इन कॉलोनियों में रहेगी बिजली बन्द
- 4 दिसंबर-आगर रोड के अंतर्गत उद्योगपुरी का सम्पूर्ण क्षेत्र।
- 5 दिसंबर- आगर रोड फीडर-२ के अंतर्गत उद्योगपुरी का सम्पूर्ण क्षेत्र।
- 6 दिसंबर- आनंद नगर, हीरामिल की चाल, सुदामा नगर, तुलसी नगर, खंडेलवाल इंडस्ट्रीज, मायापुरी आदि क्षेत्र।
- 7 दिसंबर- जयसिंहपुरा, चारधाम मंदिर, गणेश कॉलोनी, राजश्री नगर, अखंड महाकाल कॉलोनी।
- 8 दिसंबर- कतिया बाखल, सरस्वती गल्र्स स्कूल, लोहे का पुल, कोट मोहल्ला, तोपखाना, भागसीपुरा, खाराकुंआ, नमकमंडी।
- 9 दिसंबर- गया कोटा, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ मंदिर।,