Advertisement

बिना मीटर ऑटो चालक डाल रहे उपभोक्ताओं की जेब पर डाका….

यात्रियों से वसूला जा रहा है मनमाना किराया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ऑटो चालकों की ओर से सवारियों से वसूले जाने वाले मनमाने किराए को लेकर परिवहन विभाग ने कुछ समय पहले रेट लिस्ट और मीटर लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद भी न रेट लिस्ट लगाई गई और न ही किसी ऑटो में मीटर लगे। ऐसे में स्थानीय समेत बाहर से आने वाले यात्रियों को ऑटो चालकों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है।

 

शहर में हजारों ऑटो रिक्शा बिना नंबर और मीटर के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी इन ऑटो चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूली से उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

Advertisement

इस मामले में जिम्मेदार विभागों की बेपरवाही का आलम यह है कि आरटीओ से लेकर नाप तौल विभाग तक एक दूसरे को कार्रवाई करने की बात करते हैं। इधर बिना मीटर लगवाए ही ऑटो चालक बेखौफ ऑटो चला रहे हैं। मीटर लगवाने की बात पर परिवहन विभाग का कहना है कि नापतौल विभाग से सत्यापन का प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही रजिस्ट्रेशन होता है। वहीं नापतौल विभाग के अधिकारी का कहना है कि ऑटो में मीटर लगा है या नहीं, इसको चेक करने का काम परिवहन विभाग का है।

आदेश का पालन नहीं

Advertisement

जबलपुर हाईकोर्ट ने साल 2015 में आदेश दिया कि प्रदेश के सभी जिलों में संचालित ऑटो में किराया माप के लिए मीटर लगाए जाएं। जिससे ऑटो ड्राइवर सवारियों से मानमाना किराया न वसूल सकें। लेकिन इसके बावजूद शहर के किसी भी ऑटो में मीटर नहीं लगें हैं। सबसेे खास बात यह है कि आदेश के बाद भी जिला परिवहन विभाग द्वारा बिना मीटर लगे ऑटो गाडिय़ों के परमिट जारी किए जा रहे हैं। हाईकोर्ट ने मीटर लगाने के लिए नापतौल विभाग को आदेश दिए थे। इस संबंध में नापतौल विभाग के अधिकारियों के पास इसके लिए कोई प्लान नहीं है।

ऑटो नहीं चला सकते

सड़कों पर दौडऩे वाले ऑटो में मीटर लगा होना अनिवार्य है। बगैर मीटर लगाए कोई भी चालक सड़क पर ऑटो नहीं चला सकता है। मीटर के आधार पर ही यात्री से किराया ले सकता है। इसके बाद भी शहर में बिना मीटर लगे ऑटो चल रहे है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना किराया मीटर के ऑटो चालकों को परमिट जारी नहीं किए जा सकते हैं। विभाग हैं कि इस पर ध्यान ही नहीं देते हैं।

Related Articles