बिनोद मिल के मजदूरों को भुगतान मिलना शुरू

उज्जैन। बिनोद मिल के मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की पहली सूची 26 सितंबर को जारी हुई जिसमें 100 श्रमिकों को कुल राशि 2 करोड़ 23 लाख 41 हजार 715 रूपये का भुगतान किया गया। अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा द्वारा परिसमापक कार्यालय में उपस्थित होकर अधिकारी योगेश कुमार सेठ द्वारा जारी 100 श्रमिकों को भुगतान की सूची प्राप्त की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भदौरिया ने बताया कि यूनियन द्वारा श्रमिक हित में वर्षों से किया जा रहा संघर्ष सफल हुआ एवं श्रमिकों के सहयोग से आगे भी उनके हक, अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी। मजदूरों के भुगतान की सूची उज्जैन मिल मजदूर संघ, यूनियन के कार्यालय पर चस्पा की जा रही है। शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज यूनियन कार्यालय आकर जमा करें, जिससे उनको भुगतान करवाया जा सके।









