बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

By AV NEWS

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. राज्य में लॉकडाउन लगने की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर दी है.मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ” कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका और अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है.”गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बिहार को कैसे बाहर निकाला जाए इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे थे. साथ ही पटना की सड़कों पर निकलकर स्थिति का भी जायजा ले रहे थे. सोमवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने पर विशेष जोर दिया गया था.

Share This Article