नई दिल्ली. बिहार एनडीए (NDA) के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गयी है. दरअसल बिहार में सीटों के समझौते को लेकर एनडीए ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस कर बड़ी जानकारी दी है. एनडीए के नेताओं ने सीट शेयरिंग को लेकर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा रामविलास 5 और उपेंद्र कुशवाहा 1 और जीतन राम मांझी 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल नई दिल्ली में सोमवार को बीजेपी नेता व बिहारी बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, मंगल पांडे, जेडीयू नेता संजय झा, जीतन राम मांझी पार्टी की पार्टी हम के दिल्ली अध्यक्ष रजनीश कुमार, आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान की पार्टी की ओर से राजू तिवारी प्रेस कांफ्रेंस कर सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है. इस दौरान एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि वे लोग बिहार में 40 सीटों पर चुनाव जीतेंगे.