Advertisement

बीजेपी छोड़ TMC में वापस लौटे मुकुल रॉय

भाजपा में अपने कद को लेकर नाराज चल रहे मुकुल रॉय ने आखिरकार तृणमूल में वापस लौट आए। वे अपने बेटे शुभ्रांग्शु के साथ ममता की पार्टी में शामिल हुए। ममता की मौजूदगी में उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मुकुल और उनके बेटे की तृणमूल में वापसी कराई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मुकुल ने कहा कि घर वापस आकर अच्छा लग रहा है। हालांकि, उनकी घर वापसी के कयास तभी शुरू हो गए थे, जब वे भाजपा की बैठकों से किनारा करने लगे थे, लेकिन कारण बताया था पत्नी की तबीयत का।उनकी नाराजगी को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्नी का हालचाल लेने के जरिए ही उनसे फोन पर करीब 10 मिनट बातचीत की थी, लेकिन 3 जून को हुई इस बातचीत के 7 दिन बाद मुकल ने फाइनली यही फैसला किया कि वे तृणमूल में वापस लौटेंगे।

Advertisement

Related Articles