Advertisement

बीते 24 घंटे में मिले, 39,796 नए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 39,796 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 723 लोगों की मौत हुई है। अभी तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30585229 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 42,352 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हुए हैं। इस प्रकारभी तक कोरोना बीमारी से दो करोड़ 97 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एक्टिव केस में 3279 की कमी

देश में बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3279 मामलों की कमी आई है। गौरतलब है कि देश में अभी 4,82,071 एक्टिव केस हैं और 402728 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

रविवार को 14 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की बात की जाए तो रविवार को 14,81,583 लोगों का टीकाकरण हआ है। देश में अभी तक कुल 35 कोरड़ 29 लाख लोगों को टीका लग चुका है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि रविवार को कुल 15,22,504 लोगों की कोरोना जांच हुई और अभी तक 41,97,77,457 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

Advertisement

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 123 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना महामारी के 9336 नए मामले सामने आए थे और 123 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में रिकवरी दर 95.91 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। इसके अलावा पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए हैं और अभी तक 5,96,416 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Related Articles