बेगमबाग में कुख्यात बदमाश का मकान जमींदोज
उज्जैन। पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाशों के मकान तोडऩे की मुहिम एक बार फिर शुरू कर दी गई है। गुरूवार को महाकाल पुलिस ने दो बदमाशों के मकान जमींदोज किया थे और शुक्रवार सुबह महाकाल थाना क्षेत्र के ही एक कुख्यात बदमाश का मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई है।
टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र में रहने वाले अयाज नामक कुख्यात बदमाश के मकान को तोडऩे की कार्रवाई नगर निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा की जा रही है।
गौतम ने बताया कि अयाज के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित कुल 14 अपराध थाने में दर्ज हैं। उसे खिलाफ जिलाबदर सहित अन्य कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी थी उसके बावजूद बदमाश द्वारा लगातार अपराधों को अंजाम दिया जा रहा था।