ब्लड बैंक लोकेशन रूम से एम्बुलेंस की एमडीटी चोरी करने वाला शाजापुर में पकड़ाया

डिवाइस चालू करते ही भोपाल कंट्रोल रूम को मिली लोकेशन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जिला चिकित्सालय परिसर स्थित एम्बुलेंस लोकेशन रूम से अज्ञात बदमाश एमडीटी चोरी कर ले गया जिसकी सूचना कोतवाली थाने में दी गई थी। खास बात यह कि उक्त डिवाइस चालू होते ही भोपाल में लोकेट हुई और शाजापुर जीआरपी ने चोर को उक्त एमडीटी के साथ गिरफतार कर लिया।
एम्बुलेंस चालक कमलेश पिता कालूराम राठौर निवासी पदमावति एवेन्यू कानीपुरा रोड ने बताया कि 14 जनवरी को जिला चिकित्सालय पुरानी ब्लड बैंक रूम से दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात बदमाश रूम का ताला तोड़कर यहां रखी 108 एम्बुलेंस में लगने वाली एमडीटी डिवाईस चोरी कर ले गया। उसी दिन कोतवाली थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत की तो पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की बात कही थी।
एमडीटी डिवाइस एम्बुलेंस की लोकेशन फाइंड करने के उपयोग में आती है। उसमें जीपीएस लगा होता है। चोर उक्त डिवाइस को चुराकर शाजापुर ले गया था और उसे जैसे ही चालू किया तो भोपाल स्थित एम्बुलेंस कंट्रोल रूम को एमडीटी डिवाइस की लोकेशन शाजापुर पता चली। रेलवे स्टेशन पर डिवाइस की लोकेशन मिलते ही शाजापुर जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी ने एक बदमाश को उक्त डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है।
कमलेश ने बताया कि कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो पुलिस ने केस दर्ज किया है। अब उक्त डिवाइस को कोतवाली पुलिस द्वारा शाजापुर जीआरपी से सुपुदर्गी में लेकर आरोपी की गिरफ्तारी ली जाएगी।









