देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच अब ब्लैक फंगस यानी म्यूकर मायकोसिस विकराल रूप लेता जा रहा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र समेत देश भर में अब तक करीब 9,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 5,800 मामले तो अकेले गुजरात में ही सामने आए हैं। गुजरात में व्हाइट फंगस के भी दो मामले देखने को मिले हैं।
देश में 10 राज्यों में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। सबसे अधिक गुजरात में 5,800 मामले मिले हैं। गुजरात के बाद महाराष्ट्र में 1500 मामले सामने आए हैं। यहां 90 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में ही इसके 111 मरीज भर्ती हैं। इस संक्रमण के चलते कई मरीजों की आंख तक निकालनी पड़ रही है। इस बीमारी से राजस्थान में 400, हरियाणा में 276, बिहार में 117, यूपी में 154, झारखंड में 16 मरीज इलाज करवा रहे हैं।