भजन अतरंगी सतरंगी मेरा शंकर भोलानाथ का विमोचन

By AV NEWS

उज्जैन। गीत आर्ट एंड म्यूजिक अकैडमी पर बाबा महाकाल की सवारी पर आधारित भजन अतरंगी सतरंगी मेरा शंकर भोलानाथ का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के सानिध्य में संपन्न हुआ। भजन के निर्माता और निर्देशक जितेंद्र शिंदे ने बताया कि यह भजन बाबा महाकाल की शाही सवारी को लेकर प्रस्तुत किया गया है। डॉ. रोहित चावरे ने इसे स्वरबद्ध, लिरिक्स व कंपोजीशन किया है। इस अवसर पर केशव नगर मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल व भाजपा नेता जगदीश पांचाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी आनंद वर्मा ने दी।

Share This Article