Advertisement

मकान खाली करने को कहा तो किरायेदार के परिचितों ने मालिक के घर में की तोडफ़ोड़

शिक्षिका ने पुलिस को दी डकैती की सूचना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

टीआई बोले…मामला मारपीट का

 

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नीलगंगा थाना क्षेत्र की कृष्णा पार्क कालोनी में रहने वाली शिक्षिका के घर किरायेदार के परिचितों ने सुबह मकान खाली करने के विवाद को लेकर तोडफ़ोड़ कर दी। शिक्षिका ने नीलगंगा पुलिस को घर में डकैती की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। टीआई स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की तो मामले का पटाक्षेप हो गया।

Advertisement

उमा पिता राजाराम वैश्य निवासी कृष्णापार्क कालोनी शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिनों पहले लक्की उर्फ दीपक तमन्ना सिसौदिया नामक युवती को अपने साथ लेकर घर आया और कहा था कि यह इंजीनियरिंग की छात्रा है। देवास में रहती है, मेरी रिश्तेदार है। इसे किराये के कमरे की आवश्यकता है। उमा वैश्य ने आधार कार्ड लेकर उसे कमरा किराये पर दिया था। हालांकि इसकी सूचना पुलिस थाने में नहीं दी गई थी। कमरे में शिफ्ट होने के बाद तमन्ना से मिलने आये दिन युवक आना जाना करने लगे। उक्त लोग शराब, सिगरेट पीते थे।

इस पर उमा वैश्य ने आपत्ति ली और उक्त लोगों से मकान खाली करने को कहा। उमा वैश्य ने बताया कि जब लक्की उर्फ दीपेश और मयंक सुबह करीब 5.30 से 6 बजे के बीच तमन्ना के कमरे से निकलकर जा रहे थे तो उन्हें टोका इसी बात को लेकर वह भड़क गये और दोनों घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने लगे। उन्होंने घर में रखी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी आदि सामान तोड़ दिया और धमकी देने के बाद तमन्ना के साथ भाग गये। उक्त घटना के समय घर में उमा वैश्य औरउनकी बुआ कमला मौजूद थे। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत नीलगंगा पुलिस को दी।

Advertisement

नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि उमा वैश्य ने अपने घर में किरायेदार रखे जिसकी सूचना थाने पर नहीं दी गई थी। उन्होंने डकैती की सूचना सुबह थाने पर दी जबकि उनका किरायेदार के साथ मकान खाली करने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद किरायेदार ने घर में तोडफ़ोड़ की है। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles