मतगणना के दौरान विवाद में नवनिर्वाचित विधायक के खिलाफ प्रकरण

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने महिदपुर के नवनिर्वाचित विधायक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत तीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नवनिर्वाचित विधायक दिनेश जैन बोस पर आरोप है कि उन्होंने तीन दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान से पुर्नमतगणना का आवेदन छीनकर फाडऩे का प्रयास किया था। ड्यूटी पर तैनात निर्वाचन अधिकारियों से भी कहासुनी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी।
नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार महिदपुर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार ने थाने पर आवेदन दिया था। मतगणना के दिन इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी व उनके बीच पुर्नमतगणना को लेकर काफी विवाद व नोक-झोंक हुई थी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को अलग कर समझाते हुए स्थिति संभाली थी।









