कोहरे के कारण ट्रक में घुसा मैजिक वाहन
अनूपपुर। अनूपपुर में बुधवार तड़के भीषण दुर्घटना हो गई है। कोहरा मौत का कारण बन गया। एक मैजिक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। मैजिक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। वेंकटनगर-जैतहरी मार्ग पर धुंध अधिक होने से मैजिक ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखा और हादसा हो गया।
इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पांच घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। वेंकटनगर की ओर से जा रहा मैजिक वाहन MP-65-GA-2764 (छोटा हाथी), ट्रक MP-65-H-0296 से भिड़ंत हो गई।
इसमें घटनास्थल पर ही प्रवीण मिश्रा उर्फ श्याम जी पिता शालिग्राम मिश्रा (45), मोहम्मद सलीम (50) दोनों निवासी जैतहरी की मौत हो गई। इसमें महिला सहित छह लोग घायल हुए थे। सभी को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यहां उपचार के दौरान मुन्नी राठौर पति रूप शाह राठौर (55) निवासी जैतहरी की भी मौत हो गई। हादसे में रूप शाह राठौर पिता गया प्रसाद राठौर (59), अनिल सोनी पिता गुलाबचंद सोनी (42), निलेश पिता नत्थूलाल नामदेव (35), लीलावती पति मुन्ना वंशकार (45), इंद्रावती पति जयलाल (55) सभी निवासी जैतहरी घायल हैं।