मध्यप्रदेश : उज्जैन सहित 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

By AV NEWS

मध्यप्रदेश के 7 जिले उज्जैन, सीहोर, धार, हरदा, खंडवा, खरगोन और अलीराजपुर में अगले 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र भोपाल ने प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल में बिजली गिरने की आशंका जताई है।

बीते 24 घंटे में करीब 20 जिलों में बारिश हुई है। इनमें सतना में सबसे ज्यादा करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में भी 2 इंच के करीब बारिश हुई। धार, बैतूल, ग्वालियर, दमोह, नरसिंहपुर, रीवा, भोपाल, खंडवा, इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा, सागर, सीधी, मंडला, शाजापुर, जबलपुर, उज्जैन, छतरपुर जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है।

Share This Article