मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच रहा है।
दोनों दलों ने सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए। इसके अलावा बीएसपी के 181, समाजवादी पार्टी के 71 और 1166 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी चुनावी किस्मत आजमाई।
प्रदेश में पार्टी दो-तिहाई बहुमत मिला है. 230 में से 163 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. वहीं कांग्रेस 63 सीटों पर सिमट गई. राज्य में प्रचंड बहुमत के बावजूद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 12 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके.