Advertisement

मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत

देश में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दर्दनाक घटना सामने आई है।  जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के दौरान ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान हाइड्रोलिक मशीन टूट गई और तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

Advertisement

वहीं इस हादसे के बाद वहां उपस्थित भीड़ आक्रोशित हो गई और प्रदर्शन करने लगी। वहीं कुछ देर बाद जब घटनास्थल पर प्रभारी नगर निगम के आयुक्त मुकुल गुप्ता पहुंचे तो भीड़ में से एक शख्स ने चांटा लगा दिया। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से निगम अधिकारियों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।

Related Articles