Advertisement

मध्यप्रदेश में दिन के साथ अब रात भी तपने लगी

मध्यप्रदेश में दिन के साथ अब रात भी तपने लगी हैं। ज्यादातर शहरों में न्यूनतम पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ा है। शनिवार रात 10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। 27.3 डिग्री के साथ गुना की रात सबसे गर्म रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अधिकतर जिलों में शनिवार को दिन का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शाजापुर, नौगांव और खजुराहो में पारा 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म रहे।

 

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक प्रदेश में आंधी, बादल और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी, जबकि पूर्वी-दक्षिण हिस्से यानी नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत 13 जिलों में बादल-आंधी वाला मौसम रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Advertisement

Related Articles