मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग अब 18 जुलाई की जगह 20 जुलाई को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है।
इसमें सभी विधायकों का मौजूद रहना जरूरी है। वोटर वही हैं। वे चाहेंगे कि जो काउंटिंग उनके क्षेत्र में हो रही है, उसमें स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहें। इस संबंध में सभी दलों ने मांग भी की थी। इसके बाद ये निर्णय लिया गया है।