Advertisement

मध्यप्रदेश में भारी बारिश, दूसरी बार हुआ भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश आसमानी आफत बनकर गिर रही है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों से संपर्क टूट गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर में रेड अलर्ट जारी किया है। इंदौर, ग्वालियर, धार समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।मध्यप्रदेश में हो रही आफत की बारिश ने पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं सीएम शिवराज ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई .

Advertisement

लगातार हो रही बारिश के बाद शिवना नदी उफान पर है। सोमवार देर रात शिवना का जलस्तर बढ़ने के बाद यह सुबह तक भगवान पशुपतिनाथ के गर्भगृह तक पहुंच गया। एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक हुआ है।

भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। बीते 24 घंटे से आवाजाही ठप्प है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लगातार बारिश के कारण मंदसौर के गांधी सागर बांध के 19 गेट खोल दिए गए हैं। गेट खुलने के बाद मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान के कोटा तक अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

Related Articles