मध्‍यप्रदेश में होंगे 57 जिले ,CM श‍िवराज ने की घोषणा, प्रक्रिया भी शुरू

By AV NEWS

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में महज दो से तीन महीने का वक्त बचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे। मंगलवार को उन्होंने मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी। पिछले कुछ महीनों में यह पांचवां जिला है, जिसकी घोषणा शिवराज ने की है। इससे पहले पांढुर्णा, नागदा, पिछोर और मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सतना के मैहर में जन आशीर्वाद यात्रा को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हम मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी होती है तो मैहर मध्य प्रदेश का 57वां जिला होगा।

15 अगस्त 2023 को रीवा से अलग होकर मऊगंज प्रदेश का 53वां जिला बना था। इसके बाद 26 अगस्त को छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को प्रदेश का 54वां जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी हुआ। इसके अलावा उज्जैन से अलग कर नागदा, शिवपुरी से अलग कर पिछोर और अब सतना से अलग कर मैहर को जिला बनाने की घोषणा की गई है। जिसका नोटिफिकेशन पहले जारी होगा, वह प्रदेश का 55वां जिला होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैहर को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जिसे देखते हुए मैसवैप मैहर में उपस्थित होकर या घोषणा करना चाहता था लेकिन कतिपय कारणों से मैं नहीं आ सका। मुख्यमंत्री द्वारा जिला की घोषणा होने के बाद सभा में भारत माता की जय शिवराज सिंह जिंदाबाद के नारे लगने लगे। बताते चलें कि नागौद विधानसभा क्षेत्र जन आशीर्वाद यात्रा होते हुए मैहर पहुंची थी जिसका नेतृत्व प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कर रहे थे। जिला बनने की घोषणा होने के बाद एमपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं मैहर जिलावासी सहित सांसद राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल अन्य लोगों को बधाई देता हूं ।

Share This Article