Advertisement

मध्यप्रदेश:1st से 5th तक की Class शुरू होंगी 20 सितंबर से

कक्षा 1 एवं 2 के बच्चे एक साथ बैठकर करेंगे कक्षा 1 की पुस्तकों का अध्यापन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। राज्य शिक्षा केंद्र,भोपाल ने गुरूवार को आदेश जारी करते हुए पहली से 5वीं तक की कक्षाएं 20 सितंबर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दक्षता उन्नयन के लिए भी कैलेण्डर जारी कर दिया है। निर्देश में कहा गया है कि गत वर्ष पढ़ाई नहीं होने के कारण कक्षा 2 में प्रमोट बच्चों को कक्षा 1 के बच्चों के साथ बैठाकर आगामी आदेश तक एक ही शिक्षक द्वारा कक्षा 1 की पुस्तकों का अध्यापन करवाया जाए।

Advertisement

अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगीड़ द्वारा गुरूवार को जारी आदेश अनुसार –

कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों की कक्षाएं एक ही शिक्षक द्वारा संचालित की जाएगी।

Advertisement

कक्षा 1 के बच्चों को इस शिक्षा सत्र में जारी कक्षा 1 की पुस्तकों द्वारा पढ़ाया जाएगा।

कक्षा 2 के बच्चों को गत वर्ष आए लर्निंग गेप के कारण आगामी आदेश तक कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तकों का ही अध्ययन करवाया जाएगा। इसीलिए दोनों कक्षाएं एक साथ एक शिक्षक द्वारा ली जाना है।

कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों की शाला में उपस्थिति के मान से बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कक्षा 3 से 5 तक का संचालन इसप्रकार करना होगा-

20 से 27 सितंबर तक प्रयास पुस्तिका पर कार्य एवं बेसलाइन के लिए टेस्ट।

28 सितंबर से 13 नवंबर तक कक्षा 4 का हिंदी,अंग्रेजी,गणित का पीरियड।

कक्षा 3 से 5 तक प्रात: 10.30 से दोपहर 2 बजे तक दक्षता उन्नयन एवं दोपहर 2.30 से सायं 5.30 बजे तक एनएएस की तैयारी।

15 नवंबर से 15 जनवरी,22 तक अध्यापन के अलावा एक पीरियड बूस्टर डोज के लिए।

16 जनवरी से 16 अपे्रल तक वर्तमान कक्षा की पुस्तकों से एट ग्रेड शिक्षण।

Related Articles