Advertisement

मध्य प्रदेश में Delta Plus वैरिएंट से दूसरी मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर जारी हुए अलर्ट के बाद अब प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। विभाग प्रदेश में पाए डेल्टा प्लस वैरिएंट के छह मरीजों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री से लेकर पूरी जानकारी जुटाने में जुटा हुआ है। इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि कोरोना के खतरनाक वैरिएंट से प्रदेश में दो मौतें हो चुकी हैं। उज्जैन में कोरोना के डेल्टा+ से एक मौत की पुष्टि के बाद अशोकनगर के एक व्यक्ति की मौत भी डेल्टा+ से होने का मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह लंबे समय से भोपाल में रह रहा था। यहीं पर संक्रमित हुए और मौत हो गई। उनके आधार और दस्तावेजों में अशोकनगर का पता दर्ज है। कलेक्टर अभय वर्मा ने इसकी पुष्टि भी की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अशोकनगर निवासी नितिन जैन भोपाल में रहते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में वे भोपाल में संक्रमित मिले। यहां अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां 13 मई को मौत हो गई। इसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में उनमे कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट की पुष्टि हुई है।कलेक्टर अभय वर्मा ने बताया, नितिन जैन भोपाल और अशोकनगर दोनों जगह रहते थे। चूंकि वे मूल रूप से अशोकनगर के निवासी थे, इसलिए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में पता अशोकनगर का ही दर्ज है।

Advertisement

Related Articles