मुंबई। मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 73 साल के थे और पैंक्रियाटिक कैंसर से पीडि़त थे। अनुमप खेर ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने चमेली, सुर और हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं।
प्रीतीश नंदी का जन्म 15 जनवरी 1951 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। वह ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे और अपने निर्भीक विचारों के लिए मशहूर थे। उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई और हिंदी-अंग्रेजी की 24 फिल्में बनाईं।
नंदी 1998 से 2004 के बीच महाराष्ट्र से राज्यसभा में शिवसेना के सांसद रहे। नंदी ने अंग्रेजी में कविताओं की 40 से अधिक पुस्तकें लिखी थीं। उन्होंने कविताओं का बंगाली, उर्दू और पंजाबी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन किया था।
‘वो यारों का यार की सच्ची परिभाषा थे…’
अनुपम खेर ने आगे लिखा- ‘वो उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं. हमेशा जीवन से भी बड़ा. मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखीं. पिछले कुछ समय से हम अक्सर नहीं मिलते थे. लेकिन एक समय था जब हम साथ थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी अहम बात The Illustated Welky के कवर पर रखकर मुझे हैरान कर दिया था. वो यारों का यार की सच्ची परिभाषा थे. मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए पलों को याद करूंगा मेरे दोस्त. रेस्ट इन पीस.’