महाकाल की नगरी में अब जगमगाते दिखेंगे त्रिशूल और डमरू

By AV NEWS

स्मार्ट सिटी योजना में 2 करोड़ रुपयों से पूरे शहर में होगी आकर्षक रोशनी,

महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों को धर्म नगरी में आने की अलग ही फीलिंग मिलेगी

सुधीर नागर. उज्जैनlमहाकाल नगरी उज्जैन अब आने वाले दिनों में दो करोड़ रुपयों की रोशनी से जगमग होगी। प्रमुख सड़कों और स्थानों पर भगवान शिव के प्रतीक चिह्न त्रिशूल और डमरू जैसी आकृतियां भी रोशनी से जगमग होंगी।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के प्रमुख स्थानों, खास तौर से महाकाल मंदिर जाने वाले मार्ग, इंदौर रोड के ब्रिज और चौराहों पर सुंदर लाइटिंग की जाएगी। यह लाइटिंग आधुनिक होगी और त्रिशूल और डमरू रात के अंधेरे में रोशनी से जगमगाते दिखाई देंगे। इससे महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों को धर्म नगरी में आने की अलग ही फीलिंग मिलेगी। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसके लिए करीब दो करोड़ का टेंडर फ्लोट किया जाएगा।

एक दो दिन में लगेगा टेंडर

लाइटिंग का यह काम 2 करोड़ की लागत से होना है। इसके लिए एक दो दिन में टेंडर लगा दिया जाएगा। इसके बाद लाइटिंग का ठेका दिया जाएगा। दीपावली के आसपास यह यह जगमग रोशनी दिखाई दे सकती है।

तैयारी हो गई

शहर में सभी ब्रिज और और मुख्य सड़कों पर लाइटिंग के लिए 2 करोड़ रुपए की योजना है। यह काम स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जाएगा। इससे महाकाल लोक के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के लिए शहर आकर्षण का केंद्र बनेगा। मुकेश टटवाल, महापौर

कोठी रोड पर भी होगी लाइटिंग

शहर के मुख्य कोठी रोड पर भी यह लाइटिंग होगी। सुबह जल्दी और शाम को लोग यहां बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। इस रोड पर सुंदर लाइटिंग से यह रोड और आकर्षण का केंद्र बनेगा। रियासतकाल के कोठी महल तक यह लाइटिंग होगी। महामृत्युंजय मार्ग से मंदिर तक का मार्ग भी जगमग होगा। शहर के अधिकतर ब्रिज पर भी यही लाइट लगाने की तैयारी है।

Share This Article