उज्जैन। एक कहावत है चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात….ऐसा ही कुछ महाकाल मंदिर परिसर में सामने आया है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने परिसर के भीतर मोबाइल सेल्फी पर रोक लगा दी है इसके लिए मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया था आदेश के बाद दो-तीन दिनों तक तो स्थिति ठीक रही।
सख्ती के साथ जुर्माना भी लगाया गया,लेकिन अब मंदिर समिति के कर्मचारी भी उदासीन हो गए हैं। ऐसे में फिर से मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल जा रहे हैं और सेल्फी का सिलसिला चल पड़ा है।