महिदपुर विधायक और कांग्रेस नेता की बातचीत के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By AV NEWS

महिदपुर विधायक और कांग्रेस नेता की बातचीत के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

टिकट मिलने पर एक-दूसरे का साथ देने और विरोधियों को निपटाने का वादा कर रहे

उज्जैन। विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं में आंतरिक राजनीति बढ गई हैं। टिकट मिलने या नाम तय होने पर विरोधियों से निपटने, समर्थन जुटाने के साथ ही अन्य प्लानिंग बनाने लगी हैं। इन सब के बीच महिदपुर से भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान और कांग्रेस नेता विजयसिंह गौतम में प्रत्याशी तय होने और चुनाव पूर्व की गतिविधियों को लेकर हुई बातों के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। दोनों दलों के नेताओं के अनुसार यह ऑडियो फूलछाप कांग्रेसी, पंजाधारी भाजपाई के रिश्ते उजागर कर रहे हैं।

अक्षरविश्व‘ वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं। यह कब का है यह भी स्पष्ट नहीं है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि ऑडियो में आवाज महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान और कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम की है। यह बातचीत न केवल भाजपा-कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चिंता का कारण बन सकते, बल्कि समर्थकों में नेताओं के प्रति विश्वास का संकट भी बन सकते हैं।

ऑडियो में जो आवाज आ रही है,उसमें दोनों ही नेता विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने और नहीं मिलने की स्थिति में मदद करने का वादा कर रहे है। इतना ही नहीं विधायक तो कह रहे है कि अंदर की खबर मेरे पास है कांग्रेस के सर्वे में पहला नाम दिनेश जैन ‘बोस, दूसरा विजयसिंह गौतम और तीसरा कमल पटेल का है। दिनेश को टिकट नहीं मिलना चाहिए इसके लिए जोर लगा दो।

तुम्हे टिकट मिलता है, तो दो मर्द के बीच मुकाबला होगा। यदि टिकट नहीं मिली तो मेरी मदद करना होगी। क्षेत्र में सोंधिया समाज के 48 हजार, ठाकुरों के 38 हजार वोट है। यह मिल गए तो नतीजा ही कुछ और होगा। कांग्रेस ने किसी दूसरे को मौका दिया तो दो कांग्रेसी ऐसे हैं जो मेरे अपने है। वह मेरी मदद करेंगे। तुम लड़े तो तुम्हारी मदद होगी। दोनों मेेरे से बाहर नहीं है।

दिनेश जैन बोस को टिकट मिलने के संबंध में दूसरी ओर से आने वाली आवाज में सुनाई दे रहा है कि अरे भाई साहब आप तो बहुत शक्तिशाली हो। खदान की आरआरसी के मामले में वह उलझा हुआ है। आप चाहो तो उसका नामांकन पत्र भी निरस्त करा सकते हो, फिर कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही मैदान में नहीं रहेगा फ्री फॉर आल हो जाएगा। ऑडियो में 19 तारीख के किसी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए विधायक कह रहे है कि भाई साहब पूरी ताकत लगा देना, 4-5 लाख रुपए खर्च कर हजारों लोगों को ले जाना।

टिकट के लिए इतना तो करना पड़ेगा। कांग्रेस नेता का कहना था कि कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा लेकिन टिकट नहीं मिली तो आपकी मदद से पीछे भी नहीं हटूंगा, पर आपको मेरा भी ध्यान रखना होगा। विधायक का दावा है कि कांग्रेस के पास यहां खड़े करने लायक नेता ही नहीं है।

पार्टी ने मुझे मौका नहीं दिया और कांग्रेस ने तुम्हे मौका दिया तो तुम्हारा भाई पूरी मदद करेगा। इस ऑडियो के संबंध में प्रतिक्रिया के लिए बहादुरसिंह चौहान और कांग्रेस नेता विजयसिंह गौतम के साथ जिन-जिन का नाम आया है उनसे संपर्क किया गया लेकिन चर्चा नहीं हो सकी।

Share This Article