महिलाओं को साबुन-फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया…

उज्जैन। मां सावित्री देवी फुले जनकल्याण समिति के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल और पार्षद योगश्वरी राठौर, शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, दुर्गा चौधरी व सुगन वाघेला थे। प्रो. मधु नम्बूदरी ने प्रतिभागी महिलाओं को साबुन और फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। समिति अध्यक्ष सुनील बारोड़ ने कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
समिति कैंसर जैसी गंभीर बीमार लोगों को जागरूक करने और उसके समुचित इलाज के लिए ‘फाईट अगेंस्ट कैंसर’ सतत जागरूकता अभियान प्रारंभ करने जा रही है। विके नागर और लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने भी संबोधित किया। सीमा भाटी, ललिता बारोड़, अस्मिता त्रिवेदी, ममता चतुर्वेदी, शुभम शर्मा, विशाल जोशी, नीरज सोलंकी, आशुतोष कुमारिया, अर्जुन चौहान और राकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संचालन एकता गायकवाड़ और दिव्या अवस्थी ने किया। प्रीति जोशी ने आभार माना।