अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय ने बताया कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। मोदी सरकार महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।
यौन अपराध पर रोक लगाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल अफेन्स (आईटीएसएसओ) और नेशनल डाटाबेस ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स, क्राइम मल्टी एजेंसी सेंटर और न्यू सिटीजन सर्विस के जरिए प्रभावी जांच की जा रही है।
गृह मंत्रालय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इन सभी तकनीक सेवाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 200 करोड़ से ज्यादा रुपये मंजूर किए गए हैं।