Advertisement

महिला से बात करने पर युवक की जान पर बन आई, गर्म सरिये से दाग दिया

भाटपचलाना थाना की घटना, पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया, एक फरार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. नागदा:महिला से बात करने पर नाराज महिला के पति ने युवक को खेत पर पार्टी के बहाने बुलाया और गर्म सरिये से बुरी तरह दाग दिया। भाटपचलाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला का पति फरार हो गया।

 

पीडि़त युवक नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम रुपेटा निवासी सौरभ (19) पिता आत्माराम परमार है। इस केस में प्रथम दृष्टया सौरभ का समीना उर्फ सबीना से प्रेम-प्रसंग की कहानी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सौरभ और समीना की बातचीत की खबर उसके पति मोईन मंसूरी को लग गई थी। मोईन ने सौरभ को कॉल करके उसे पार्टी करने के बहाने संदला स्थित खेत पर बुलाया।

Advertisement

जहां मोईन ने पत्नी समीना उर्फ सबीना, महिला की बहन शबीना, महिला की मां शकीला व महिला के भाई अरबाज के साथ मिलकर सौरभ को शरीर के कई हिस्सों को गर्म सरिये से दाग दिया। मामला उजागर होते ही भाटपचलाना पुलिस तत्काल हरकत में आई।

टीआई नरेंद्र यादव ने पुलिस बल के साथ पीडि़त के घर पहुंचकर उसके परिजनों से चर्चा की। युवक की सुरक्षा को देखते हुए नागदा पुलिस ने पीडि़त के घर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। घटना की जानकारी लगते ही एएसपी नीतेश भार्गव भी भाटपचलाना थाने पहुंच गए थे। फिलहाल पीडि़त सौरभ का इलाज जनसेवा हॉस्पिटल में चल रहा है। मामले में पुलिस ने मोईन पिता हुसैन खां निवासी रुपेटा, सबिना उर्फ समीना पति मोईन खां निवासी रुपेटा, शकीला पति सुल्तान मंसूरी, शबाना पति सुल्तान मंसूरी, अरबाज पिता सुल्तान मंसूरी तीनों निवासी संदला पर धारा 307, 294, 34 भादवि सहित एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में केस किया है। पुलिस ने सबिना, शकीला, शबाना व अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मोईन फरार है।

Advertisement

घटना से पीडि़त सहमा, भरोसा दिलाया तो दी जानकारी

पीडि़त के काका ओमप्रकाश ने बताया, रात उसके साथ हुए घटनाक्रम से वह इतना डर गया था कि वह नागदा आने की बजाय खाचरौद अपने मामा के यहां रुका। 6 फरवरी को वह खाचरौद पहुंचा। 7 फरवरी को उसने पिता से इलाज कराने के लिए रुपए मांगे। काफी देर तक सौरभ मुझे दूर भाग रहा था। उसे जब भरोसा दिलाया तब उसने यह बात बताई। इसके बाद हम थाने पहुंचे।

धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं

युवक पर एसिड से हमले की बात भी सामने आ रही है। टीआई नरेंद्र यादव का कहना है कि मामला जांच में हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उस अनुसार कार्रवाई करेंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसमें धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Related Articles