माहेश्वरी मध्यस्थता केंद्र के कार्यालय का उद्घाटन

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कपिल भारद्वाज एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी चंद्रेश मंडलोई की उपस्थिति में माहेश्वरी समाज धर्मशाला गोला मंडी के परिसर में माहेश्वरी मध्यस्थता केंद्र के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भारद्वाज, जिविसेप्रा के अधिकारी मंडलोई, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मूंदड़ा, माहेश्वरी सभा उज्जैन के अध्यक्ष कैलाश नारायण राठी, माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र भूतड़ा, एडवोकेट अशोक भट्टड के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कोमल भूतड़ा, राजेश डागा, विजय चिचाणी, शोभा मूंदड़ा, उषा सोढानी, रेखा मंत्री, मनीषा राठी, शांता देवी मंडोवरा, संतोष सोढानी आदि सहित समाज जन उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि विगत जून माह में तीन दिवसीय सामुदायिक मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विवेक रुसिया द्वारा किया गया था, जिसमें चयनित समाज के 72 वालंटियर्स इसमें शामिल हुए थे पश्चाात अगस्त माह में जिला न्यायाधीश आर के वाणी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा माहेश्वरी समाज के चयनित वॉलंटियर्स भूपेन्द्र भूतड़ा, कैलाश नारायण राठी, अशोक भट्टड, संगीता भूतड़ा, शीतल मूंदड़ा को सर्टिफिकेट दिए थे।

Share This Article