मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संतों को दिया सिंहस्थ का न्यौता

संत समागम… सीएम को मां गंगा की प्रतिमा और गंगा कलश भेंट किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सीएम डॉ. मोहन यादव ने देवभूमि हरिद्वार में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो संतों व धर्मालुजनों को सिंहस्थ 2028 में आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का कुंभ भी अपने आप में अद्भुत है, मप्र सरकार भी आगामी मेले को दिव्य व अलौकिक रूप में आयोजित करेगी इसके लिए पूरी सरकार प्रतिबद्ध है।

इस दौरान अभा अखाड़ा परिषद एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की ओर से सीएम को ‘सनातन भूषण सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उन्हें मां गंगा की प्रतिमा और गंगा कलश भेंट किया गया। इसके पूर्व इसके पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की ओर से जूना अखाड़ा के सचिव महेश पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री को चादर भेंट की।
सीएम ने उपस्थित महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि महाराज, जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरानंद आश्रम, महामंडलेश्वर हरिचेतनआनंद महाराज, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी महाराज, जूना अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी महाराज, कपिलमुनि महाराज सहित 13 अखाड़े के संत मौजूद थे। संचालन परिषद के समन्वयक डॉ. राहुल कटारिया ने किया। आभार अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गोविंद सोलंकी ने माना।










