मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में किया 5G Internet सेवा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे . पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर भाजपा नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया।
सीएम शिवराज ने चार धाम मंदिर पहुंचकर पूजाअर्चना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार धाम मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर अभिषेक और पूजन किया।
इसके बाद ब्रह्मलीन अखंडानंद महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने चार धाम मंदिर में परमानंद महाराज से सौजन्य भेंट की।फिर सीएम संत सम्मेलन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने श्री महाकाल महालोक से समीप त्रिवेणी संग्रहालय में 5जी इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय, उज्जैन में 5जी सेवा का शुभारंभ https://t.co/RPV1uFOzPm
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 14, 2022
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में आज महाकाल की नगरी उज्जैन से 5जी मोबाइल नेटवर्क सुविधा की शुरुआत हो गई । इसके शुरू होने के बाद महाकाल मंदिर के पास नवनिर्मित महाकाल महालोक 5जी हो गया ।
इसका सबसे ज्यादा लाभ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा, जो यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और महाकाल महालोक के दर्शन करने पहुंचते हैं।श्रद्धालुओं को वाईफाई के जरिए 1जीबी 5जी डाटा फ्री दिया जाएगा, इसमें उन्हें 1 हजार एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आस-पास 5जी के टावर लगाएं हैं। जिससे श्रद्धालुओं को पूरे प्रांगण में सभी जगह बिना कोई असुविधा के मोबाइल में नेटवर्क मिलता रहेगा।
चारधाम मंदिर, उज्जैन में आयोजित विराट संत सम्मेलन, श्री राम कथा एवं रासलीला कार्यक्रम https://t.co/M9bKISskhT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 14, 2022
1000 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी
मध्यप्रदेश में सबसे पहले 5G नेटवर्क की शुरुआत उज्जैन के महाकाल मंदिर से होने जा रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वाईफाई और सिम के द्वारा 5G नेटवर्क की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिन श्रद्धालुओं के पास 5जी मोबाइल की सुविधा होगी, उनको 1000 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलने लगेगी।
1 GB डेटा फ्री मिलेगा
महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वाई फाई के द्वारा सभी मोबाइल हैंडसेट पर यह सुविधा मिलेगी। इससे श्रद्धालु 1GB डेटा तक मुफ्त में 5G सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। कंपनी का मानना है कि श्रद्धालु 2 या 3 घंटे मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में रहें, तो भी 1GB डेटा से ज्यादा उपयोग नहीं कर पाएंगे, इसलिए सभी श्रद्धालुओं को 1GB डेटा तक फ्री में उपयोग करने के लिए मिलेगा।