मेट्रो का काम फिलहाल तो प्रारंभ नहीं!

उज्जैन। कुछ दिनों से हरिफाटक मार्ग से गुजरने वाला हर व्यक्ति शांति पैलेस तिराहे पहुंचने पर आश्चर्य में पड़ रहा था कि क्या उज्जैन में मेट्रो ट्रेन का काम प्रारंभ हो गया है….जी नहीं ऐसा नहीं था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तिराहे पर शहर में स्मार्ट सिटी प्लान में चल रहे सीवरेज-ड्रेनेज प्रोजेक्ट में बड़े चैम्बर निर्माण के लिए खुदाई हो रही है और सुरक्षा के लिए लोहे के कवर लगाए है।
इन कवर पर मेट्रो रेलवे लिखा है। इसे देखने वाले आश्चर्य कऱ रहे थे। दरअसल सीवरेज का काम करने वाली कंपनी कवर महाराष्ट्र से लेकर आई थी इस पर मेट्रो रेलवे बड़े और स्पष्ट तौर नजर आ रहा था,लेकिन मुंबई-ठाणे धावणार लवकर लिखा साफ नजर नहीं आने से उज्जैन में मेट्रो के काम को लेकर संशय हो रहा है।
‘अक्षरविश्व’ द्वारा इस विषय को सचित्र प्रकाशित किया गया था। इसके साथ ही इस बात की जानकारी/जिज्ञासा भी अधिकारियों तक पहुंची, तो ठेकेदार को कंपनी के कवर का रंग-रोगन करने का कहा गया।