यात्रीगण कृपया ध्यान दें…INDORE-New Delhi के बीच आज से नई ट्रेन

By AV NEWS

सप्ताह में तीन दिन चलेगी

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर के साथ ही इंदौर-बडऩगर-रतलाम खंड के यात्रियों को दिल्ली के लिए नई ट्रेन की सुविधा मिलेगी। बुधवार को इंदौर में इसका शुभारंभ होगा।

उज्जैन जिले में बडऩगर और नागदा में इस ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया गाड़ी 20957/20958 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नईदिल्ली त्रि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस बुधवार को शुभारंभ होकर इंदौर से प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 20958 25 अगस्त को शुरू होकर नईदिल्ली से प्रति गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। इंदौर से चलने वाली गाड़ी 20957 का बडऩगर में 17.53 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान और नागदा जंक्शन पर 19.43 बजे आगमन होगा।

ट्रेन संख्‍या 20957 इंदौर-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस(Indore-New Delhi Superfast Express) आज 24 अगस्‍त से इंदौर से प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सांय 04.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 05.05 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 20958 नई दिल्‍ली–इंदौर त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस दिनांक 25 अगस्‍त से प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.45 इंदौर पहुंचेगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के कोच की व्‍यवस्था रहेगी जोक‍ि मार्ग में बडनगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., भरतपुर जं. तथा मथुरा जं. स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Share This Article