युवक को चाइना डोर बेचना पड़ा भारी,प्रशासन ने मकान किया ध्वस्त

उज्जैन में चायना डोर रखने वाले आरोपी पर कार्यवाही हुई है। मंगलवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने उसके अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगो ने विरोध भी किया लेकिन भरी पुलिस बल के रहने से निगम की टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में रहने वाले हितेश भीमवानी को बीते हफ्ते पुलिस ने चायना डोर के 48 रील के साथ पकड़ा था। हितेश उस समय नानाखेड़ा बस स्टेण्ड से डोर की सप्लाई करने जा रहा था। इस दौरान नानाखेड़ा थाना पुलिस ने उसके पास से चायना डोर बरामद की थी ,जबकि उज्जैन कलेक्टर ने एक माह पहले ही पशु-पक्षी व इंसानों के लिए जानलेवा चायना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था ।
आदेश में कहा गया था कि चायना डोर का न तो भंडारण किया जा सकेगा और न ही इसकी खरीदी-बिक्री हो सकेगी। प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी हितेश के घर में किये अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में पुलिस बल,नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण,जुआ सट्टा, गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों/आरोपियों के विरुद्ध अभियान जारी है।
इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री एस.पी.एस राठौर के मार्गदर्शन मे थाना नीलगंगा प्रभारी श्री तरुण कुरील , थाना प्रभारी (यातायात) श्री पवन बागड़ी की उपस्थिति में आज दिनांक 03/01/23 को , थाना नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले 01 गुंडे/बदमाश द्वारा क्षेत्र में प्रतिबंधित चायना डोर की बिक्री की गई थी एवम् अवैध निर्माण भी किया गया था।
जिसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन द्वारा समन्वय स्थापित कर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियो द्वारा अवैध संपत्ति से किए अतिक्रमण जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रूपये (3,00,000 रू) को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना नानाखेड़ा पर पूर्व में सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने की धारा में 01 प्रकरण दर्ज है।









