रसोई घर में इन बातो का रखे विशेष ध्यान

By AV NEWS

महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा समय किचन में व्यतीत होता है। लेकिन जाने अनजाने में यदि हमसे कोई गलती होती है तो वह हमारे जीवन में बहुत सारी परेशानियां लेकर आ सकती है। किचन से संबंधित छोटी- छोटी बातों पर यदि हम ध्यान नहीं देते हैं तो उसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है।

ऐसी ही कुछ वास्तु से जुड़ी गलतियों से हमारा स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है, धन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं और पति-पत्नी के बीच रिश्तों में भी कड़वाहट आ सकती है। वास्तु से जुड़ी गलतियों की वजह से ऐसी कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।

आइए जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से किचन में ऐसा क्या करें कि घर में खुशहाली बनी रहे और धन की वर्षा हो।

1.रसोई घर में भोजन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ करके बनाएं .

2.कभी भी भोजन रसोई घर में न करें. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है.

3.रसोई में बिना नहाये-धोए बिलकुल न जाए, अन्यथा राहु और शनि से पीड़ा मिल सकती है.

4.भारी बरतन और अन्य चीज़ों को रसोई घर के दक्षिण दीवार की तरफ रखें .

5.रसोई घर को कभी भी अस्त-व्यस्त तरीके न रखें, बल्कि काम खत्म होने के बाद तुरंत साफ करें.

6.इस बात का ध्यान रखें कि भोजन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके करें.

7.कोई भी झूठे बर्तन रसोई घर में नहीं रखें, क्योंकि वहां पर मां अन्नपूर्णा की सदैव कृपा बनी रहती है.

8.रसोई घर की खिड़की और एग्जॉस्ट फैन पूर्व या उत्तर दिशा में लगवाएं .

9.पीने का पानी हमेशा पूर्व या पूर्व उत्तर कोने में ही रखें.

Share This Article