राज्य सरकार की निगम में सर्जरी की तैयारी!

मोहन यादव सरकार कर सकती बड़ा बदलाव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नगर निगम में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार सर्जरी की तैयारी कर रही है। नगर निगम आयुक्त के लिए भी ऐसे अफसर की तलाश की जा रही है जो आगामी सिंहस्थ की दृष्टि से योजनाओं को आगे बढ़ा सके।
सीएम डॉ. यादव ने मंगलवार को नगरीय प्रशासन विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। इसमें उन्होंने बिल्डिंग परमिशन और कंपाउंडिंग रूल्स आसान बनाने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार सीएम ने उज्जैन के मामलों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। केडी गेट रोड सहित अन्य मुद्दों को लेकर सीएम की नाखुशी को लेकर चर्चा है कि नगर निगम उज्जैन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। निगम में कुछ ऐसे अधिकारी पदस्थ किए जा सकते हैं, जो समन्वय के साथ बेहतर विकास कार्य कर सकें। 2028 में सिंहस्थ का महत्वपूर्ण आयोजन होना है। इसके लिए अभी से योजनाएं तैयार करना होंगी।
केडी गेट रोड पर सेंट्रल लाइटिंग की घोषणा कर चुके सीएम
अपने गृहनगर उज्जैन को लेकर सीएम डॉ. यादव बेहद संजीदा हैं। 16 अक्टूबर को स्वागत रैली में शहर आए सीएम ने घोषणा की थी कि केडी गेट रोड पर सेंट्रल लाइट लगाई जाए। इसके लिए खर्च होने वाली राशि भी सरकार की ओर से देने की घोषणा कर चुके हैं। नगर निगम प्रशासन ने चौड़ीकरण किए जा रहे रोड के दोनों ओर इलेक्ट्रिक पोल लगाए हैं।










