रामघाट पर दीपदान करने गई शिक्षिका की चेन चोरी

आरती द्वार के आसपास सीसीटीवी नहीं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों महिलाओं ने शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर दीपदान किया। इस दौरान चोरों की गैंग भी सक्रिय रही और बदमाशों ने श्रद्धालुओं का कीमती सामान सहित एक महिला के गले से सोने की चैन चोरी कर ली जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।
शिखा सोनी पति राजकुमार सोनी 35 वर्ष निवासी व्यायामशाला की गली शिक्षिका हैं और सोमवार शाम करीब 7.30 बजे रामघाट स्थित आरती द्वार के पास दीपदान करने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि दीपदान के दौरान भीड़ अधिक थी। उनके पीछे कुछ संदिग्ध महिलाएं खड़ी थीं लेकिन मामला समझ नहीं आया और दीपदान करने के बाद हरसिद्धी मंदिर दर्शन करने चली गई जहां पता चला कि सोने का पैंडल लगी चैन वजन 14 ग्राम नहीं थी। शिखा सोनी ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंची जहां से पुलिस के दो जवान रामघाट साथ में गये और वहां वहां तलाश किया लेकिन चैन का पता नहीं चला। खास बात यह कि आरती द्वार के आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं थे जिस कारण पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिल पाया।
बारिश में बिगड़े कैमरे अब तक नहीं सुधरे
बारिश सीजन के दौरान शिप्रा नदी में आई बाढ़ के कारण यहां लगे पुलिस के कैमरे खराब हो गये थे। तब से पुलिस द्वारा इन कैमरों में सुधार कार्य नहीं कराया गया, जबकि स्थिति यह है कि पर्वों के दौरान शिप्रा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिनके साथ चोरों द्वारा आये दिन वारदातें भी की जा रही है।
पुलिस की मौजूदगी का खौफ नहीं
चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की मौजूदगी में भी भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर्व स्नान और शाम को होने वाले दीपदान के मद्देनजर शिप्रा नदी के घाटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया था पुलिसकर्मी घाट पर यहां वहां घूमते रहे और चोर गिरोह अपना काम कर गया।
गरोठ बायपास की निर्माणाधीन पुलिया से 60 तरापे चोरी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नागझिरी थाना क्षेत्र के धतरावदा स्थित गरोठ बायपास की निर्माणधीन पुलिया से अज्ञात बदमाश 60 तरापे चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि तोमरसिंह बंजारा पिता कनीराम बंजारा निवासी बिसनखेड़ी बायपास की पुलिया पर मिस्त्री का काम करता है। उसी के द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कराया गया। तोमरसिंह ने पुलिस को बताया कि गरोठ बायपास अंतर्गत पुलिया निर्माण का काम चल रहा था। 25 नवंबर की रात 12 बजे बाद अज्ञात बदमाश 60 तरापे चोरी कर ले गये। सुबह काम पर पहुंचे तो तरापे नहीं मिले। आसपास तलाश करने के बाद उक्त तरापे का पता नहीं चला तो थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
खेत से मोटर चोरी: नीलगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जीवनखेड़ी स्थित सुमन पति नरेन्द्र माली के खेत से अज्ञात बदमाश पानी की मोटर चोरी कर ले गया। सुमन ने पुलिस को बताया कि घटना 19 और 20 नवंबर की मध्य रात में हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।










