नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल (Army Hospital) में भर्ती कराया गया. आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति की हालत अभी स्थिर है और उनका रूटीन चेकअप किया गया है. हालांकि फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
आर्मी अस्पतालने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल आए. उनकी नियमित जांच की गई और उनकी हालत स्थिर है.’ अस्पताल ने बताया कि राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया गया और अब वह निगरानी में हैं.बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आर्मी अस्पताल में ही 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया था. राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ आर्मी हॉस्पिटल पहुंचे थे और वहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई. इसके बाद उन्होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स को धन्यवाद दिया था और पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी.