रिकॉर्ड वैक्सीनेशन: एक दिन में लगे 80 लाख से ज्यादा टीके, PM मोदी बोले- Well Done India

By AV NEWS

नई गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीनेशन शुरू होने के पहले दिन अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। सोमवार को 82 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। राज्यों से पूरा डेटा आने के बाद यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। cowin.gov.in पर दिए डेटा के मुताबिक, अब तक 82.70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले 5 अप्रैल को 43 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।

रिकॉर्ड लोगों को वैक्सीन लगने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज का रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन खुश करने वाला है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगवाया। सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बधाई जिन्होंने सुनिश्चित किया कि इतने सारे लोगों को टीका लगे। वेल डन इंडिया।

Share This Article