रिपोर्ट दर्ज कराने के दो माह बाद फरियादी पकड़ लाया चोर

पुलिस नहीं तलाश पाई बदमाश को…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में बाइक चोरी की वारदातें प्रतिदिन हो रही हैं। बदमाशों की गैंग अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम देती है। पुलिस द्वारा सिर्फ केस दर्ज किये जा रहे हैं।
अब तक एक भी चोर गिरोह को नहीं पकड़ा है। यही कारण है कि अब फरियादी ही चोरों की तलाश करने के साथ ही पकड़कर थाने भी ला रहे हैं। मो. नासिर पिता अब्दुल रसीद रहमान निवासी बेगमबाग कालोनी की डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत की केटीएम बाइक एमपी 13 एफएस 0685 घर के बाहर खड़ी थी।
8 जनवरी की रात अज्ञात बदमाश बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद नासिर ने महाकाल थाने पहुंचकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने उसे जांच का आश्वासन दिया, लेकिन चोर का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा।
इधर नासिर शहर में अपनी बाइक तलाश कर रहा था तभी मदारगेट क्षेत्र स्थित डेयरी के पास गली में एक युवक उसकी बाइक के साथ खड़ा दिखा। नासिर ने अपने भाई यजदान को फोन कर वहां बुलाया और दोनों भाइयों ने बाइक के साथ बदमाश को पकड़ा व महाकाल थाने लेकर आए। पुलिस पूछताछ में चोर ने अपना नाम परवेज पिता मो. शकील निवासी मदारगेट बताया। पुलिस ने उससे चोरी की बाइक जब्त कर गिरफ्तार किया।
तीन बाइक चोरी
उज्जैन। शहर के तीन अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी हुई है। देवासगेट पुलिस ने बताया कि कमलेश शर्मा पिता आनंदीलाल शर्मा निवासी सुदामा नगर की टीवीएस स्कूटी घर के बाहर से अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली।
इसी प्रकार अनुराग पिता प्रेमनारायण कानूनगो निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी की घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई वहीं श्यामलाल माली पिता हरीसिंह माली निवासी जयसिंहपुरा की बाइक भी घर के बाहर से चोरी हुई जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई।









