रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप की डील को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन के पक्ष में सुनाया फैसला

मुकेश अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर-रिलायंस रिटेल डील मामले में अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रिलायंस-फ्यूचर रिटेल डील पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिलायंस, फ्यूचर ग्रुप की रिटेल संपत्ति खरीदने के सौदे पर आगे नहीं बढ़ सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्यूचर रिटेल की बिक्री को रोकने के लिए सिंगापुर आर्बिट्रेटर के फैसले को लागू किया जा सकता है। फ्यूचर रिटेल का रिलायंस रिटेल के साथ 3.4 अरब डॉलर (25,218 करोड़ रुपए) की डील आर्बिट्रेटर के फैसले को लागू करने के योग्य है।इस साल फरवरी में जेफ बेजोस ने फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसे बेजोस ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल असेट्स रिलायंस रिटेल को बेचने की चुनौती दी थी।

Related Articles