बाजार में 55 हजार रुपए में एक मशीन मिल रही है, जिसका नाम ऑक्सीजन कांसनट्रेटर
उज्जैन। कोरेाना के बीच ऑक्सीजन की किल्लत ने शहरवासियों को इस प्रकार से डरा दिया है कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर का विकल्प ढूंढने निकल पड़े है। जब लोगों को पता चला बाजार में करीब 55 हजार रुपए में एक मशीन मिल रही है, जिसका नाम ऑक्सीजन कांसनट्रेटर है, तो लोग उसे ही खरीदने निकल पड़े है। लोगों का कहना है कि यूं भी रेमडेसीवर के 6 वायल कालाबाजारी में 50 हजार रुपए तक में मिल रहे हैं। ऐसे में यह मशीन खरीद कर रख लेंगे तो मरीज की जान बच जाएगी।
लिक्विड ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेण्डर की कमी के बीच कल माधवनगर हॉस्पिटल में कुछ दानदाताओं ने ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर मशीन खरीदकर दान दी थी। यह समाचार अक्षरविश्व ने एक अच्छी पहल के रूप में प्रकाशित किया था। जनचर्चा में इस मशीन का नाम आने के बाद लोगों को लगा कि यह भी एक विकल्प है अपने मरीजों की जान बचाने का। यदि मरीज को हॉस्पिटल ले गए तो उपचार तो हो जाएगा, ऑक्सीजन नहीं मिली तो..? इसी के चलते वे ऑक्सीजन कांसनट्रेटर मशीन खरीदने लग गए हैं। कल से आज सुबह तक उज्जैन तथा इंदौर के बाजार में यह मशीन या तो समाप्त हो गई थी या फिर ऑन डिमांड इसकी बुकिंग जारी थी।
1 मशीन से दो मरीजों का काम
नए ट्रेंड ने प्रायवेट हॉस्पिटल का सिरदर्द बढ़ा दिया है। संचालकों का कहना है कि हमने विकल्प के रूप में मशीन खरीदना शुरू कर दी थी। एक मशीन से कम से कम दो मरीजों का काम चल जाता था। बाजार से मशीन ही गायब हो गई। ऐसे लोग भी शहर में हैं जिन्होने आवश्यकता न होने पर भी खरीदकर रख ली है, ताकि उनके परिवार या रिश्तेदारी में किसी को लगे तो वे उपलब्ध करवा दें।