लेफ्ट-राइट को बाय-बाय : आज से शाम 7 बजे तक दोनों तरफ की दुकानें खुलेंगी

By AV NEWS

लेफ्ट-राइट को बाय-बाय : आज से शाम 7 बजे तक दोनों तरफ की दुकानें खुलेंगी

व्यापारियों ने किया शुक्रिया: सबसे पहले अक्षरविश्व ने उठाया था व्यापारियों का मुद्दा, बैठक में निर्णय

उज्जैन:उज्जैन जिले के सभी व्यपारियों की पिछले 10 दिन से चली आ रही मांग पर आज आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय हो गया। आज से ही दोनों तरफ की दुकाने शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिससे उज्जैन शहर सहित समस्त जिले के व्यापारी अब लेफ्ट-राइट के बंधन से मुक्त हो गए हैं। अक्षरविश्व से चर्चा में उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन ने बताया की सभी व्यापारी आज से इसीसमय से अपनी दुकाने खोल सकते हैं। लेफ्ट-राइट का बंधन अब नहीं रहेगा। हालांकि दुकाने खुलने का समय पहले की तरह सुबह 6 से शाम 7 बजे तक ही रहेगा।

बैठक में यह रहे मौजूद…क्राइसिस कमेटी की बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला आदि मौजूद थे।

बैठक में हुए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

विधायक पारस जैन ने बताया की बैठक में अन्य विषयों पर जो निर्णय हुए हैं वह इस प्रकार है-

सरकारी अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी।

महाकाल मंदिर, मंगलनाथ मंदिर और हरसिद्धि मंदिर को छोड़कर शेष सभी मंदिर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार खोले जा सकेंगे।

रामघाट पर तर्पण कराने वाले उन सभी लोगों को अनुमति होगी जिनको वैक्सीन लग चुकी है।

कंठाल से गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग से छत्रीचौक पानी की टंकी-बड़ा तेलीवाड़ा तक वन वे का पालन सख्ती से कराया जाएगा।

 

 

 

Share This Article