लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, रिश्वत लेते वनपाल को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

उज्जैन। लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को रतलाम में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में वनपाल को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी सुरेश पाटीदार द्वारा उज्जैन पहुंचकर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को अवगत कराया गया था कि वनपाल ब्रिज बिहारी उसे झूठे मामले में फसने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement

इसके बाद लोकायुक्त एसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंगलवार को लोकायुक्त डीएसपी सुनील ताला और निरीक्षक दीपक सेजवा टीम के साथ रतलाम वन मंडल के पास परिसर में रिश्वत लेते हुए वनपाल बृज बिहारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15 हजार रुपए बरामद किए गए।
Advertisement










