वराहमिहिर एस्ट्रो क्लब और वेदर स्टेशन की स्थापना हुई

उज्जैन। लोकमान्य तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल में वराहमिहिर एस्ट्रो क्लब एवं वेदर स्टेशन की स्थापना हुई। मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में मधुकांत पटेल सीटीओ टेकसन माइक्रो सिस्टम द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसका शीर्षक एस्टोनॉमी फॉर कॉमन मेल लर्न बाय फन था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
विद्यार्थियों को एस्ट्रोनॉमी जैसे जटिल विषय के बारे में सरलता से बताया। समिति अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव, प्राचार्य डॉ. संगीता पातकर, क्लब कॉर्डिनेटर शरद सौंधी उपस्थित रहे। पूर्व विद्यार्थियों डॉ. विनीत जैन, डॉ. शुभम डाबी, डॉ. शैशवी तेलंग, अनुष्का भालेराव, रितिका शाह ने विचार व्यक्त किये। संचालन समीर सावंत ने किया।
Advertisement